इशान और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने सनराइजर्स को 236 रन का लक्ष्य दिया |

इशान और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने सनराइजर्स को 236 रन का लक्ष्य दिया

इशान और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने सनराइजर्स को 236 रन का लक्ष्य दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 8, 2021/9:47 pm IST

अबुधाबी, आठ अक्टूबर (भाषा) इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल इतिहास का टीम का सर्वोच्च स्कोर है।

इशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने आईपीएल 2021 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। इशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े।

मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था।

जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। उमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रिकॉर्ड है।

मुंबई इंडियन्स को अगर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करना है जो सनराइजर्स को कम से कम 171 रन से हराना होगा यानी 65 या इससे कम के स्कोर पर रोकना होगा।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे।

रोहित ने नबी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि इशान ने इस स्पिनर पर दो और चौके मारे। इशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है।

इशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने 2018 में तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स और इसके अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया।

राशिद खान ने हालांकि छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके 80 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 18 रन बनाए।

मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए।

इशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन होल्डर ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच करा दिया।

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में इशान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्के मारे।

अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड ( 13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया।

सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया।

सूर्यकुमार ने कौल 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े।

पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)