इटली के 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव

इटली के 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव

इटली के 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: October 21, 2020 4:58 am IST

रोम, 21 अक्टूबर (एपी) इटली की तैराकी टीम की तोक्यो ओलंपिक की तैयारी रोक दी गई है क्योंकि 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

इतालवी तैराकी महासंघ ने मंगलवार को कहा कि लिविग्नो में ऊंचाई पर बने ट्रेनिंग स्थल पर जो लोग कोविड-19 संक्रमित हुए हैं उनमें विश्व चैंपियन सिमोना क्वाडेरेला और गैब्रिएल देती भी शामिल हैं।

यह ट्रेनिंग शिविर 11 अक्टूबर को शुरू हुआ था और इसे पांच नवंबर तक चलना था लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है और टीम को पृथकवास में रखा गया है।

 ⁠

तोक्यो खेलों को पहले ही महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया और अब यह अगले साल होंगे।

राष्ट्रीय टीम के कम से कम 13 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

सिमोना और गैब्रिएल के अलावा फेडेरिको बुरदिसो, मार्टिना रिता केरामिग्नोली, मार्को डि तुलियो, स्टीफानो डि कोला, सारा गेइली, एडवर्डो जियोर्गेटी, मातियो लेमबर्टी, एलेसियो प्रोइटी कोलोना, सिमोन साबियोनी और एलिस मिजाऊ पॉजिटिव पाए गए हैं।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में