यूरो 2020 ट्रॉफी के साथ रोम पहुंची इटली की टीम

यूरो 2020 ट्रॉफी के साथ रोम पहुंची इटली की टीम

यूरो 2020 ट्रॉफी के साथ रोम पहुंची इटली की टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: July 12, 2021 8:17 am IST

रोम, 12 जुलाई (एपी) इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को पेनल्टी शूट आउट में यूरोपीय फुटबॉल चैंपियन जीतने के बाद इटली की टीम सोमवार को रोम लौट आई।

जश्न मना रहे प्रशंसक टीम के स्वागत के लिए टीम होटल पर जुटे हुए थे।

इटली के लोगों ने यूरोपीय चैंपयिनशिप में खिताब जीत का जश्न मनाया। यह युवाओं की मौजूदगी वाली राष्ट्रीय टीम के लिए ही नई शुरुआत नहीं है बल्कि देश के लिए भी है जो कोरोना वायरस महामारी की मार से उबरने के बाद सामान्य हालात में लौटने की कोशिश कर रहा है।

 ⁠

प्रशंसक कार के हॉर्न बजाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे तो कोई आतिशबाजी के साथ जश्न मना रहा था। रात में इटली की सड़कों पर लोग गा रहे थे और झूम रहे थे। इटली ने रविवार को पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड को हराने के बाद 2006 के विश्व कप के बाद पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता।

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में