जयपुर ने पटना और बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत |

जयपुर ने पटना और बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

जयपुर ने पटना और बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 14, 2022/10:37 pm IST

बेंगलुरू, 14 जनवरी (भाषा) जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक हुड्डा (10 अंक) और अर्जुन देसवाल (नौ अंक) के शानदार खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शुक्रवार को यहां तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स पर 38-28 की बड़ी जीत दर्ज की।

दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को 46-37 से हराया। बेंगलुरु के जीत के नायक 19 अंक बनाने वाले कप्तान पवन सहरावत रहे।

इससे पहले पटना की हार का मुख्य का डिफेंस (रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों) का लचर प्रदर्शन रहा रहा जो सिर्फ चार अंक ही जुटा सके। लीग की पहली चैम्पियन जयपुर की डिफेंस ने नौ अंक जुटाये।

पटना के लिए मोनू गोयत ने सात जबकि कप्तान प्रशांत राय ने छह अंक बनाये।

मौजूदा सत्र में यह जयपुर की चौथी जीत है जबकि पटना को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु की टीम गुजरात के खिलाफ जीत के बाद तालिका में पटना की जगह शीर्ष पर पहुंच गयी। 10 मैचों में सात जीत से उनके नाम 38 अंक है। पटना पाइरेट्स  पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गयी। टीम के नौ मैचों में 34 अंक है।

 जयपुर  की टीम आज की जीत से 12 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। गुजरात की टीम 11वें स्थान पर है।

भाषा   आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers