जमशेदपुर एफएसी ने ओडिशा एफसी को 2-0 से हराया

जमशेदपुर एफएसी ने ओडिशा एफसी को 2-0 से हराया

जमशेदपुर एफएसी ने ओडिशा एफसी को 2-0 से हराया
Modified Date: February 22, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: February 22, 2023 10:08 pm IST

भुवनेश्वर, 22 फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में मेजबान ओडिशा एफसी को 2-0 से हराकर एफसी गोवा की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

जमशेदपुर एफसी की जीत में इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरिसन सॉयर (61वें) और विंगर रित्विक दास (63वें मिनट में) ने गोल दागे। रित्विक दास को पहले गोल में सहायता प्रदान करने और दूसरा गोल दागने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किए गए।

ओडिशा एएफसी का आज की हार के कारण प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया। उसे अब बेंगलुरू एफसी की एफसी गोवा के खिलाफ जीत के लिए दुआ करनी होगी।

 ⁠

ओडीशा एफसी की टीम 20 मैचों में नौ जीत, तीन ड्रा और आठ हार से 30 अंक लेकर छठे स्थान पर है।

दूसरी तरफ जमशेदपुर एफसी की टीम इस जीत से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 20 मैचों में पांच जीत, चार ड्रा और 11 हार से 19 अंक हो गए हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में