World Boxing Championship 2025: जैस्मिन लेंबोरिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड मेडल
World Boxing Championship 2025: जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है।
World Boxing Championship 2025/ Image Credit: X Handle
- जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 रचा इतिहास।
- जैस्मिन ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है।
- जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराकर जीता मेडल
नई दिल्ली: World Boxing Championship 2025: भारतीय बॉक्सर जैस्मिन लेंबोरिया ने इतिहास रचा है। जैस्मिन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। जैस्मिन ने फ़ाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को स्प्लिट निर्णय से हराया। ये भारत के लिए इस चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है। जूलिया सेरेमेता ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था।
जैस्मिन ने 4-1 से जीता मुकाबला
World Boxing Championship 2025: मिली जानकारी के अनुसार, जैस्मिन पहले राउंड में पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे राउंड में जैस्मिन ने शानदार वापसी की। जैस्मिन ने पोलैंड की बॉक्सर को 4-1 के स्कोर से हराया। जैस्मिन ने बताया कि पेरिस ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वे वहां जल्द ही बाहर हो गई थीं।
सेमीफाइनल में हारी पूजा रानी
World Boxing Championship 2025: वहीं, भारतीय बॉक्सर पूजा रानी 80 किलोग्राम कैटेगरी में सेमीफाइनल में हार गईं और ब्रॉन्ज मेडल पर संतोष करना पड़ा। पूजा रानी का मुकाबला सेमीफाइनल में एमिली एस्क्विथ से था, जिसमें उन्होंने हार का सामना किया।

Facebook



