जेसन कोकरेक ने 233वें प्रयास में पीजीए टूर खिताब जीता

जेसन कोकरेक ने 233वें प्रयास में पीजीए टूर खिताब जीता

जेसन कोकरेक ने 233वें प्रयास में पीजीए टूर खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 19, 2020 5:34 am IST

नॉर्थ लास वेगास (अमेरिका), 19 अक्टूबर (एपी) जेसन कोकरेक ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता जो 233वें प्रयास में उनका पहला पीजीए खिताब है। कोकरेक अपने 10वें सत्र में खेल रहे हैं।

कोकरेक ने दो शॉट की बढ़त के साथ अपने करियर का पहला पीजीए खिताब जीता।

कोररेक ने खिताबी जीत के बाद कहा, ‘‘अपनी पहली जीत के लिए इतना लंबा इंतजार करना, यह काफी विशेष चीज है। इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।’’

 ⁠

सीजे कप को कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण कोरिया से यहां स्थानांतरित किया गया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में