जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और एसएससीबी ने सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और एसएससीबी ने सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और एसएससीबी ने सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
Modified Date: November 18, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: November 18, 2025 8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और एसएससीबी ने मंगलवार को 36वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप की टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए।

जम्मू-कश्मीर ने पुरुषों की सेबर टीम वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र को 45-38 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि एसएससीबी और उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक जीते।

जम्मू-कश्मीर ने इससे पहले सेमीफाइनल में एसएससीबी को 45-44 से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 45-29 से हराया।

 ⁠

हरियाणा ने महिलाओं की एपी टीम वर्ग के फाइनल में, महाराष्ट्र को 45-24 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक जीते।

हरियाणा ने अंतिम चार में गुजरात को 45-33 से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 45-42 से हराया।

एसएससीबी ने पुरुषों की फॉइल टीम में, फाइनल में हरियाणा को 45-26 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि तमिलनाडु और पंजाब ने कांस्य पदक हासिल किए।

एसएससीबी ने इससे पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 42-29 से हराया, जबकि हरियाणा ने पंजाब को 45-37 से हराया।

भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में