जम्मू-कश्मीर ने संतोष ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया की जांच के लिए समिति गठित की

जम्मू-कश्मीर ने संतोष ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया की जांच के लिए समिति गठित की

जम्मू-कश्मीर ने संतोष ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया की जांच के लिए समिति गठित की
Modified Date: December 18, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: December 18, 2025 11:10 am IST

जम्मू, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू और कश्मीर सरकार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी 2025 के लिए जम्मू-कश्मीर की फुटबॉल टीम के चयन की प्रक्रिया की जांच के लिए समिति का गठन किया है।

जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने संतोष ट्रॉफी के लिए राज्य की फुटबॉल टीम का चयन किया था लेकिन जम्मू क्षेत्र में टीम के चयन पर भेदभाव करने के आरोप लगाए गए जिसके कारण प्रदर्शन भी हुए।

खेल मंत्री सतीश शर्मा ने टीम चयन की समयबद्ध और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। भाजपा ने जम्मू क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की थी।

 ⁠

सरकार की तरफ से बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि इस मामले में समयबद्ध तरीके से तथ्यों का पता लगाने के लिए नौ सदस्यीय समिति के गठन को मंजूरी दे दी गई है।

इस समिति की अध्यक्षता युवा कल्याण एवं खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता करेंगी।

आदेश में कहा गया है कि समिति को चयन प्रक्रिया की विस्तृत जांच करने, निष्कर्षों के आधार पर सिफारिशें देने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

आरोपों के अनुसार संतोष ट्रॉफी के लिए जम्मू कश्मीर की टीम में चुने गए 20 खिलाड़ियों में से केवल एक ही जम्मू क्षेत्र से है, जबकि बाकी सभी खिलाड़ी कश्मीर से हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में