इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार, मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार, मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी! Joe Root in the mini auction No one bought

इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार, मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

IPL 2023

Modified Date: December 23, 2022 / 04:50 pm IST
Published Date: December 23, 2022 4:47 pm IST

नईदिल्ली। Joe Root in the mini auction No one bought  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की निलामी शुरु हो चुकी है। सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी सैम कुरेन बने है। सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। कुरेन ने मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। वहीं बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये अदा किए।

Read More: ‘रूह आफजा’ प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. अदालत ने सुनाया ऐसा फैसला कि खुशी से झुम उठेंगे आप 

इस खिलाड़ी को नहीं मिला खरीददार

Joe Root in the mini auction No one bought  आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं रहे हैं। वहीं साल 2018 के ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रह गए थे।

Read More: गहरी खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत, 4 घायल

 ⁠

जो रूट के अनसोल्ड रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। मई 2019 के बाद से वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। हालांकि, जो रूट (Joe Root) ने साल 2016 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस दौरान 49.8 की औसत और 146.47 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।