बाक्सिंग डे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच को मिलेगा जॉनी मुलाग पदक

बाक्सिंग डे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच को मिलेगा जॉनी मुलाग पदक

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मेलबर्न, 21 दिसंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (बाक्सिंग डे) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा।

जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘बाक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली आस्ट्रेलियाई टीम थी। ’’

मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाये थे।

उन्होंने 1877 ओवर भी किये जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिये। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभायी और चार स्टंपिंग की।

भाषा पंत

पंत