T20 WC: टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत, हार्दिक पंड्या की जगह अब ये खिलाड़ी बन सकते हैं उप कप्तान! रिंकू और शिवम पर भी फंसा पेंच

हार्दिक पंड्या की जगह अब ये खिलाड़ी बन सकते हैं उप कप्तान! Rishabh Pant will become vice-captain of Team India in place of Hardik Pandya

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 06:54 PM IST

नई दिल्लीः Rishabh Pant become vice-captain  टी20 वर्ल्ड कप का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 2 जून से इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले अब टीमों के सेलेक्शन को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के लिए अगले 48 घंटों में टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी ये तो एक बड़ा सवाल है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। इसी बीच अब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Read More : ‘कांग्रेस नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन राम मंदिर में जाने से…’ कैलाश विजयवर्गीय ने फिर बोला हमला 

Rishabh Pant become vice-captain  वैसे तो हर पोजिशन के लिए कई दावेदार हैं, लेकिन कमोबेश चयनकर्ताओं को उनके हर सवाल का जवाब मिल चुका है, लेकिन अभी भी जिन स्लॉट्स पर सबसे ज्यादा माथापच्ची जारी है, वो है उपकप्तान को लेकर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की उपकप्तानी की रेस में ऋषभ पंत आ चुके हैं। फिलहाल उपकप्तानी पद के लिए हार्दिक पंड्या रेस में थे, लेकिन अब इसमें पंत का नाम भी जुड़ गया है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान थे और अब भी वो इस दौड़ में आगे ही हैं। लेकिन पंत को भी ये पद मिल सकता है।

Read More : Indian Airports Bomb Threat: लोकसभा चुनाव के बीच देश के इन बड़े हवाई अड्डों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप… 

फिनिशर्स पर भी फंसा पेंच

टीम इंडिया में यूं तो स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन खिताब पर कब्जा करने के लिए खिलाड़ी के सेलेक्शन में सेलेक्टर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे पर पेंच फंसा हुआ है। अगर शिवम दुबे और रिंकू सिंह दोनों को टी-20 विश्व कप में ले जाना है, तो चयनकर्ताओं को एक बैकअप विकेटकीपर या एक बैकअप गेंदबाज को बाहर रखना होगा। यहां संभवतः रिंकू और एक बैक-अप तेज गेंदबाज के बीच कड़ा मुकाबला होगा। अगर टॉप-4 बल्लेबाजों में से कोई गेंदबाजी कर पाता या विकेटकीपिंग कर पाता, तो इससे काफी मदद मिलती, लेकिन भारत शीर्ष क्रम में फंसा हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो