जोशना ने दूसरी वरीय नार्डिन को हराया, चार भारतीय सेमीफाइनल में

जोशना ने दूसरी वरीय नार्डिन को हराया, चार भारतीय सेमीफाइनल में

जोशना ने दूसरी वरीय नार्डिन को हराया, चार भारतीय सेमीफाइनल में
Modified Date: December 3, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: December 3, 2025 7:26 pm IST

चेन्नई, तीन दिसंबर (भाषा) दुनिया की पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने बुधवार को यहां मिस्र की दूसरी वरीय नार्डिन गैरास को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराकर एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जोशना ने क्वार्टरफाइनल में नार्डिन को 6-11, 11-7, 5-11, 11-6, 11-7 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय वेलावन सेंथिलकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के जोसफ वाइट पर जबकि महिला वर्ग में शीर्ष वरीय अनाहत सिंह ने जापान की अकारी मिडोरिकावा पर सीधे गेम में जीत दर्ज की।

 ⁠

वहीं पुरुषों के वर्ग में दूसरे वरीय वीर चोटरानी बाहर हो गए।

उनतीस साल की जोशना ने अक्टूबर में जापान ओपन जीता था और पिछले महीने डाले कॉलेज इंडियन ओपन में उपविजेता रही थीं। अब उनका सामना छठी वरीय हमवतन तन्वी खन्ना से होगा जिन्होंने हांगकांग की चौथी वरीय नगा चिंग चेंग को पांच गेम में हराया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में