जोशना चिनप्पा, वीर चोटरानी वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश के सेमीफाइनल में

जोशना चिनप्पा, वीर चोटरानी वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश के सेमीफाइनल में

जोशना चिनप्पा, वीर चोटरानी वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश के सेमीफाइनल में
Modified Date: December 20, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: December 20, 2025 7:12 pm IST

मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) जोशना चिनप्पा और वीर चोटरानी शनिवार को यहां सीसीआई वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

चिनप्पा ने रीवा निमलकर को 11-4, 11-3, 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त सान्या वत्स को फाइनल चार में अपनी जगह बनाने के लिए पूजा आरती आर को 11-6, 10-12, 11-3, 11-5 से हराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

पुरुष वर्ग में चोटरानी को महेश मंगांवकर ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 11-9, 11-9, 12-10 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

 ⁠

एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त सूरज चंद ने पूरव रामभिया को 11-3, 11-5, 11-1 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में