जेएसडब्ल्यू सूरमा और तमिलनाडु ड्रैगन्स ने एचआईएल में शूटआउट में जीत हासिल की

जेएसडब्ल्यू सूरमा और तमिलनाडु ड्रैगन्स ने एचआईएल में शूटआउट में जीत हासिल की

जेएसडब्ल्यू सूरमा और तमिलनाडु ड्रैगन्स ने एचआईएल में शूटआउट में जीत हासिल की
Modified Date: January 9, 2026 / 11:47 pm IST
Published Date: January 9, 2026 11:47 pm IST

चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब ने शुक्रवार को यहां खेले गए पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मुकाबले में हैदराबाद तूफान्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में शूटआउट में 3-1 से जीत दर्ज की।

 नियमित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

 कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नियमित समय में जेएसडब्ल्यू सूरमा की ओर से 20वें मिनट में गोल किया, जबकि हैदराबाद तूफान्स के लिए अमनदीप लकड़ा ने 46वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

 ⁠

शूटआउट में सूरमा ने 3-1 से बाजी मारी जिसमें हरमनप्रीत सिंह और निकोलस कीनन ने अपने-अपने प्रयासों पर गोल किए।

निकोलस डेला टोरे के प्रयास के दौरान स्टिक से गलत तरीके से रोकने (स्टिक-चेक) के कारण तूफान्स के गोलकीपर बिक्रमजीत ने पेनल्टी स्ट्रोक दे दिया।

हरमनप्रीत सिंह ने इस पेनल्टी स्ट्रोक को सफलतापूर्वक गोल में बदलकर जेएसडब्ल्यू सूरमा के लिए जीत के साथ बोनस अंक भी सुनिश्चित कर दिया।

तमिलनाडु ड्रैगन्स ने पेनल्टी शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराकर एक महत्वपूर्ण बोनस पॉइंट हासिल किया। मैच के नियमित समय में दोनों टीमों के बीच 4-4 से बराबरी का रोमांचक मुकाबला रहा।

अमित रोहिदास (नौवें मिनट), टॉम क्रेग (18वें मिनट), पॉल फिलिप कॉफमैन (17वें मिनट) और सेल्वराज कनगराज (40वें मिनट) ने ड्रैगन्स के लिए एक-एक गोल किया, जबकि पाइपर्स के लिए टॉमस डोमेन (13वें और 18वें मिनट), काई विलॉट (38वें मिनट) और आदित्य ललागे (59वें मिनट) ने नियमित समय में गोल दागे।

शूटआउट में एसजी पाइपर्स ने अपने पांच में से चार पेनल्टी शूटआउट में गोल दागे। ये पेनल्टी शूटआउट ड्रैगन्स के गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह द्वारा बार-बार किए गए फाउल के कारण संभव हुआ।

तमिलनाडु ड्रैगन्स ने हालांकि अपने सभी पांचों शॉट गोल में बदलकर बोनस पॉइंट हासिल कर लिया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में