टुल्सा (अमेरिका), 23 मई (एपी) अमेरिका के जस्टिन थॉमस ने सात शॉट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को यहां पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता।
थॉमस ने अंतिम दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ वापसी की। उनका कुल स्कोर पांच अंडर 275 रहा। उन्होंने अपने हमवतन विल जेलाटोरिस को तीन होल के प्ले आफ में पछाड़कर खिताब अपने नाम किया। थॉमस का यह दूसरा पीजीए खिताब है।
चिली के 27 साल के मिटो परेरा के लिए अंतिम कुछ लम्हें दिल तोड़ने वाले रहे। वह पूरे दिन के खेल के दौरान कभी नहीं पिछड़े और ऐसा लग रहा था कि वह भी प्ले आफ खेलेंगे लेकिन अंतिम 18वें होल में डबल बोगी के कारण वह एक शॉट से पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। अमेरिका के ही कैमरन यंग भी चार अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर परिणाम
11 hours ago