दक्षिण अफ्रीकी परामर्श टीम में कैलिस की वापसी चाहते हैं कोच बाउचर

दक्षिण अफ्रीकी परामर्श टीम में कैलिस की वापसी चाहते हैं कोच बाउचर

दक्षिण अफ्रीकी परामर्श टीम में कैलिस की वापसी चाहते हैं कोच बाउचर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 15, 2021 8:06 am IST

जोहानिसबर्ग, 15 जनवरी (भाषा) मुख्य कोच मार्क बाउचर चाहते हैं कि जाक कैलिस दक्षिण अफ्रीका की परामर्श टीम में वापसी कर लें क्योंकि उनका मानना है कि यह महान बल्लेबाज उनकी टीम के लिये अहम साबित हो सकता है।

कैलिस इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम के सलाहकार हैं।

उन्हें मौजूदा सत्र में दक्षिण अफ्रीका के सहयोगी स्टाफ में दोबारा नियुक्त नहीं किया गया क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की नीति पद के लिये अश्वेत व्यक्ति के उपलब्ध होने की स्थिति में श्वेत व्यक्ति को नियुक्त करने की अनुमति नहीं देती।

 ⁠

बाउचर ने ‘द स्टार डेली’ से कहा, ‘‘अगर हम उसे (कैलिस) को जल्द ही कहीं शामिल कर सकते हैं, शायद आस्ट्रेलिया के खिलाफ (अगले महीने शुरू हो रहे तीन टेस्ट की श्रृंखला) तो मुझे लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जाक के पास काफी क्रिकेट ज्ञान है जो वह हमारे काफी बल्लेबाजों तक पहुंचा सकता है। उसे जो बल्लेबाजी का ज्ञान (150 से ज्यादा टेस्ट मैचों का) है, उसका इस्तेमाल करने की जरूरत है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में