कमल चावला की एशियाई स्नूकर में शानदार शुरुआत

कमल चावला की एशियाई स्नूकर में शानदार शुरुआत

कमल चावला की एशियाई स्नूकर में शानदार शुरुआत
Modified Date: June 22, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: June 22, 2025 7:46 pm IST

कोलंबो, 22 जून (भाषा) मौजूदा आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियन कमल चावला ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां एसीबीएस एशियाई 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के पहले दिन मकाउ चीन के वाइ इप लैम पर 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज की।

चावला ने ग्रुप सी मैच के दूसरे फ्रेम में शानदार 66 का स्कोर बनाया। उन्होंने इसके बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लैम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भारत के अन्य खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता ने ग्रुप डी के मैच में श्रीलंका के मोहम्मद मुबीन को (4-3) से और पुष्पेंद्र सिंह ने ग्रुप ए में बांग्लादेश के जियाउर रहमान आजाद को 4-1 से पराजित किया।

 ⁠

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में