बिना दर्शकों के भारत-पाकिस्तान के मैच का प्रस्ताव, कपिल देव ने खारिज किया शोएब अख्तर का ये सुझाव

बिना दर्शकों के भारत-पाकिस्तान के मैच का प्रस्ताव, कपिल देव ने खारिज किया शोएब अख्तर का ये सुझाव

बिना दर्शकों के भारत-पाकिस्तान के मैच का प्रस्ताव, कपिल देव ने खारिज किया शोएब अख्तर का ये सुझाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: April 9, 2020 11:54 am IST

नईदिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का प्रस्ताव किया था, जिससे कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए फंड जुटाने में मदद मिल सके। शोएब ने ये भी कहा था कि ये मैच बंद दरवाजे में बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजित किए जाएं। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इसे टीवी पर दिखाया जाए और चूंकि लोग अभी घर पर मौजूद हैं, ऐसे में इन मैचों को भारी संख्या में लोग देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक मैच देखने के बाद मोहम्मद कैफ के बेटे ने कहा- पापा.. आसानी से कर देते…

शोएब अख्तर के इस प्रस्ताव को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सिरे से नकार दिया, और कहा कि ये वक्त क्रिकेट को लेकर सोचने का नहीं है, बल्कि अभी लोगों की जिंदगी बचना बड़ी प्राथमिकता है। हालाकि कपिल ने ये बात मानी कि शोएब ने किसी बुरी नीयत से ये बात नहीं कही है लेकिन अभी क्रिकेटर्स समेत किसी अन्य लोगों को घर से बाहर कदम रखने को नहीं कहा जा सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: धोनी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक हुआ ये पूर्व आस्ट्रेलियाई क…

कपिल ने अपने बयान में कहा, “भारत को आज पैसे की जरूरत नहीं है, इसलिए अभी ऐसी सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए, और हम अपने क्रिकेटर्स की जिंदगी को खतरे में क्यों डाले? अगर एक भी शख्स की जिंदगी पर खतरा पैदा होता है तो हम ऐसा क्यों करेंगे? ऐसी सलाह देने की कोई जरूरत नहीं है, अथॉरिटी हर मुमकिन कोशिश कर रही है ताकि लोग समझ सकें कि घर में रहना क्यों जरूरी है, कपिल ने कहा ऐसी बातों को कहना आसान है, लेकिन इस तरह के इवेंट को आयोजित करना बेहद मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताया लॉकडाउन में पत्…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com