चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) युवा गोल्फर करण प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में एक करोड़ पुरस्कार राशि की पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अपनी पहली ट्राफी हासिल की।
इस 22 साल के गोल्फर ने पिछले हफ्ते नोएडा में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया था जिसमें वह प्लेऑफ में हार गये थे।
करण (70-70-68-70) बीती रात दूसरे स्थान पर चल रहे थे, उन्होंने चौथे दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 10 अंडर 278 रहा और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से एक शॉट से जीत हासिल करने में सफल रहे।
ओम प्रकाश चौहान और अर्जुन शर्मा संयुक्त उप विजेता रहे। इन दोनों का कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)