कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराया |

कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराया

कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराया

:   Modified Date:  January 26, 2023 / 09:17 PM IST, Published Date : January 26, 2023/9:17 pm IST

जमशेदपुर, 26 जनवरी ( भाषा ) कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली ।

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम पिछले दौर के बाद ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है । इस मैच से उसे छह अंक मिले और उसने झारखंड की राह मुश्किल भी कर दी ।

कर्नाटक के अब 35 अंक है जबकि झारखंड के 23 अंक ही हैं । राजस्थान और केरल के 20 अंक हैं जबकि गोवा के 18 अंक हैं ।

झारखंड को पहली पारी में 164 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने 300 रन बनाकर 136 रन की बढत ली । आफ स्पिनर के गौतम ने फिर पांच विकेट चटकाये ।

दूसरी पारी में मेजबान टीम 201 रन पर आउट हो गई जिससे कर्नाटक को 66 रन का आसान लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया ।

रायपुर में छत्तीसगढ के नौ विकेट पर 531 रन के जवाब में गोवा की टीम ने 359 रन बनाये । फॉलोआन खेलते हुए उसने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बनाये थे ।

पुडुच्चेरी में मेजबान के 371 रन के जवाब में केरल ने 286 रन बनाये । दूसरी पारी में पुडुच्चेरी ने इएक विकेट पर 34 रन बना लिये हैं ।

जोधपुर में सेना के 178 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 136 रन पर आउट हो गई थी । सेना ने दूसरी पारी में 276 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान ने छह विकेट पर 107 रन बनाये थे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)