जमशेदपुर, 26 जनवरी ( भाषा ) कर्नाटक ने झारखंड को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली ।
मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम पिछले दौर के बाद ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है । इस मैच से उसे छह अंक मिले और उसने झारखंड की राह मुश्किल भी कर दी ।
कर्नाटक के अब 35 अंक है जबकि झारखंड के 23 अंक ही हैं । राजस्थान और केरल के 20 अंक हैं जबकि गोवा के 18 अंक हैं ।
झारखंड को पहली पारी में 164 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने 300 रन बनाकर 136 रन की बढत ली । आफ स्पिनर के गौतम ने फिर पांच विकेट चटकाये ।
दूसरी पारी में मेजबान टीम 201 रन पर आउट हो गई जिससे कर्नाटक को 66 रन का आसान लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया ।
रायपुर में छत्तीसगढ के नौ विकेट पर 531 रन के जवाब में गोवा की टीम ने 359 रन बनाये । फॉलोआन खेलते हुए उसने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बनाये थे ।
पुडुच्चेरी में मेजबान के 371 रन के जवाब में केरल ने 286 रन बनाये । दूसरी पारी में पुडुच्चेरी ने इएक विकेट पर 34 रन बना लिये हैं ।
जोधपुर में सेना के 178 रन के जवाब में राजस्थान की टीम 136 रन पर आउट हो गई थी । सेना ने दूसरी पारी में 276 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान ने छह विकेट पर 107 रन बनाये थे ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
BCCI ने IPL 2023 के निकाले नए नियम, टॉस के…
8 hours agoथापा के गोल से भारत ने म्यांमा को 1-0 से…
8 hours ago