केन रसेल की हैट्रिक से एचआईएल जीसी ने एसजी पाइपर्स को हराया
केन रसेल की हैट्रिक से एचआईएल जीसी ने एसजी पाइपर्स को हराया
चेन्नई, पांच जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड के केन रसेल की हैट्रिक से एचआईएल जीसी ने सोमवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में एसजी पाइपर्स को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया।
रसेल ने 35वें, 37वें और 60वें मिनट में गोल दागकर एचआईएल जीसी की जीत सुनिश्चित की।
पाइपर्स की ओर से काइ विलोट ने 31वें जबकि दिलराज सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागा।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook


