माराडोना की याद में संग्रहालय बनाएगा केरल का व्यवसायी

माराडोना की याद में संग्रहालय बनाएगा केरल का व्यवसायी

माराडोना की याद में संग्रहालय बनाएगा केरल का व्यवसायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 7, 2020 11:36 am IST

कोच्चि, सात दिसंबर (भाषा) केरल के एक व्यवासायी ने सोमवार को कहा कि डिएगो माराडोना की याद में एक विश्वस्तरीय संग्रहालय तैयार किया जाएगा जिसमें अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर की सोने से बनी प्रतिमा मुख्य आकर्षण होगी।

बॉबी चेम्मानुर इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बॉबी चेम्मानुर ने कहा कि माराडोना की कद काठी की प्रतिमा ‘द हैंड ऑफ गॉड’ का प्रतिनिधित्व करेगी।

अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी ने 1986 फीफा विश्व कप में अपने एक महत्वपूर्ण गोल को यही नाम दिया था। अर्जेंटीना ने उनकी अगुवाई में यह विश्व कप जीता था।

 ⁠

चेम्मानुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्रस्तावित संग्रहालय कोलकाता या दक्षिण भारत में बनाया जाएगा। इसमें माराडोना की पेशेवर और निजी जिंदगी की झलक होगी।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में