ख्वाजा शतक के करीब, आस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 172 रन
ख्वाजा शतक के करीब, आस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 172 रन
कराची, 12 मार्च ( एपी ) सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक और धीमी सपाट पिच पर शतक की ओर बढ गए हैं जबकि आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 172 रन बना लिये ।
ख्वाजा 86 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 40 के स्कोर पर खेल रहे हैं । दूसरे सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला ।
चाय से पहले आखिरी 12 ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन दिये ।
ख्वाजा अभी तक 159 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं । वहीं स्मिथ ने 110 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में चार चौके लगाये ।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (36) ने पहले विकेट के लिये 18 ओवर में 82 रन बनाये ।
पाकिस्तान ने लंच से पहले आखिरी घंटे में खेल में वापसी की जब फहीम अशरफ ने वॉर्नर का विकेट लिया । मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना रन आउट हो गए ।
रावलपिंडी में तीन रन से शतक से चूके ख्वाजा और वॉर्नर ने पहले 14 ओवर में 63 रन निकाले । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को पिच से कोई मदद नहीं मिली ।
एपी
मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



