ख्वाजा के शतक से आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 251 रन

ख्वाजा के शतक से आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 251 रन

ख्वाजा के शतक से आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 251 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 12, 2022 6:58 pm IST

कराची, 12 मार्च ( भाषा ) पाकिस्तान में जन्मे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 251 रन बना लिये ।

ख्वाजा 266 गेंदों पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं । रावलपिंडी में सपाट पिच पर ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शतक से तीन रन से चूके ख्वाजा ने एक और निर्जीव पिच पर उम्दा पारी खेली ।

ख्वाजा और स्टीव स्मिथ (72 ) ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन जोड़े । पाकिस्तान ने दूसरी नयी गेंद लेने के बाद इस साझेदारी को तोड़ा जब फहीम अशरफ ने हसन अली की गेंद पर स्लिप में नीचे की ओर जाता शानदार कैच लपका ।

 ⁠

नाथन लियोन ने अभी खाता नहीं खोला है । उन्हें दिन की आखिरी गेंद पर जीवनदान मिला जब इमामुल हक फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर उनका कैच नहीं लपक सके । गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी थे ।

पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 26 ओवर स्पिनरों से कराये लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा । ख्वाजा ने 193 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया । पिछली 27 पारियों से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे स्मिथ ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया ।

इससे पहले दूसरे सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला । चाय से पहले आखिरी 12 ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन दिये ।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (36) ने पहले विकेट के लिये 18 ओवर में 82 रन बनाये ।

पाकिस्तान ने लंच से पहले आखिरी घंटे में खेल में वापसी की जब फहीम अशरफ ने वॉर्नर का विकेट लिया । मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना रन आउट हो गए ।

रावलपिंडी में तीन रन से शतक से चूके ख्वाजा और वॉर्नर ने पहले 14 ओवर में 63 रन निकाले । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को पिच से कोई मदद नहीं मिली ।

एपी

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में