खेलो इंडिया शीतकालीन खेल मंगलवार से लेह में
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल मंगलवार से लेह में
लेह, 19 जनवरी (भाषा ) खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 मंगलवार से लेह में शुरू होंगे जिसमें एक हजार से अधिक खिलाड़ी लद्दाख चरण में भाग लेंगे ।
नावांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम, सेना रिंक और जमा हुआ गुपुख तालाब 26 जनवरी तक होने वाले इन खेलों में आकर्षण का केंद्र होगा ।
खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार की दोपहर को होगा ।
आइस हॉकी और आइस स्केटिंग में 472 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस साल ओलंपिक स्पर्धा फिगर स्केटिंग को भी शामिल किया गया है ।
पिछले साल खेलों के लद्दाख चरण में मेजबान टीम ने 13 में से चार स्वर्ण पदक जीते थे । तमिलनाडु दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा था ।
लद्दाख चरण का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के मार्गदर्शन में लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश का का युवा कार्य और खेल विभाग कर रहा है । खेलो इंडिया के कैलेंडर का 2026 में यह दूसरा आयोजन है । इससे पहले पांच से 10 जनवरी तक खेलो इंडिया बीच खेल दीव में आयोजित हुए थे ।
खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा ,‘‘ भारतीय खेलों में इस साल की शानदार शुरूआत हुई है और पहले ही महीने में दो खेलो इंडिया खेल का आयोजन हुआ जिसमें दीव में हुए खेलो इंडिया बीच खेल शामिल हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब खेलो इंडिया शीतकालीन खेल में युवाओं को शीत खेलों में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जिसमें अतीत में प्रतिस्पर्धी खेलों के स्तर पर भारत में अधिक एक्सपोजर नहीं मिला है । यह मोदी सरकार लगातार कोशिशों का ही नतीजा है कि आज भारत में राष्ट्रीय स्तर पर बहु खेल शीतकालीन खेलों का आयोजन हो रहा है, जिससे ये खेल देश के घरेलू प्रतिस्पर्धा ढांचे में मजबूती से शामिल हो गए हैं।’’
भाषा मोना
मोना


Facebook


