खुशी को कांस्य पदक, आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत में पदकों की संख्या 15 हुई

खुशी को कांस्य पदक, आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत में पदकों की संख्या 15 हुई

खुशी को कांस्य पदक, आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत में पदकों की संख्या 15 हुई
Modified Date: October 3, 2024 / 01:05 pm IST
Published Date: October 3, 2024 1:05 pm IST

लीमा (पेरू), तीन अक्टूबर (भाषा) खुशी ने यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

बुधवार को खुशी के इस पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है जिसमें 10 स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।

भारत की युवा निशानेबाज ने फाइनल में 447.3 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। नॉर्वे की सिनोव बर्ग (458.4 अंक) ने स्वर्ण जबकि उनकी हमवतन कैरोलिन लुंड (458.3 अंक) ने रजत पदक जीता।

 ⁠

भाषा सुधीर सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में