किंग कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया

किंग कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया

किंग कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया
Modified Date: December 3, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: December 3, 2025 6:14 pm IST

रायपुर, तीन दिसंबर (भाषा) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में लगातार दूसरा शतक और कुल 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया जिससे साबित होता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, भले ही वह खेल के एक ही प्रारूप में खेलते हों।

दक्षिण अफ्रीका के भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद कोहली ने 93 गेंद में 102 रन बनाए और रुतुराज गायकवाड़ (83 गेंद में 105 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ ने इस प्रारूप में अपना पहला शतक बनाया।

सैंतीस साल के कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने रांची में श्रृंखला के पहले मैच में 120 गेंद में 135 रन बनाए थे।

 ⁠

कोहली ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए और वह अपना 53वां वनडे शतक बनाने के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे जिससे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दर्शक खुशी से झूम उठे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली एक बार फिर जल्दी आए और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों पर ऐसे हावी हो गए जो सिर्फ वही कर सकते हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में