केआईडब्ल्यूजी: महिला आइस हॉकी फाइनल में लद्दाख का मुकाबला आईटीबीपी से

केआईडब्ल्यूजी: महिला आइस हॉकी फाइनल में लद्दाख का मुकाबला आईटीबीपी से

केआईडब्ल्यूजी: महिला आइस हॉकी फाइनल में लद्दाख का मुकाबला आईटीबीपी से
Modified Date: January 23, 2026 / 09:07 pm IST
Published Date: January 23, 2026 9:07 pm IST

लेह (लद्दाख) 23 जनवरी (भाषा) मेजबान लद्दाख और आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) ने शुक्रवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खेलो ‘इंडिया विंटर गेम्स (केआईडब्ल्यूजी)’ 2026 की महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।

यह मुकाबला खेलो इंडिया विंटर गेम्स (शीतकालीन खेलों) 2025 के महिला आइस हॉकी फाइनल की तरह ही होगा जहां लद्दाख ने रोमांचक मुकाबले में आईटीबीपी को 4-0 से हराया था। महिला आइस हॉकी को पहली बार कआईडब्ल्यूजी 2024 में शामिल किया गया था।

नवांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में लद्दाख और आईटीबीपी की टीमों ने अपने विरोधियों पर एकतरफा दबदबा बनाया। नए रूप में तैयार किए गए एनडीएस स्टेडियम की छत होने के कारण हिमपात का खेल पर कोई असर नहीं पड़ा।

लद्दाख की महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश को 14-0 से करारी शिकस्त दी, जबकि आईटीबीपी ने चंडीगढ़ को 10-1 से हराया।

लद्दाख की जीत में त्सेवान चुस्कित ने हैट्रिक जमाई, जबकि अनुभवी खिलाड़ी पद्मा चोरोल, रिंचेन डोलमा, पद्मा देसल, समीना खातून और रिग्जिन यांगडोल ने दो-दो गोल दागे, जिससे हिमाचल प्रदेश की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।

लेह में कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार को ‘गुपुख्स पॉन्ड’ में आयोजित पुरुष और महिला वर्ग की 1000 मीटर लंबी ट्रैक फाइनल प्रतियोगिताएं खराब माौसम के कारण प्रभावित रहीं। यह बीते कई हफ्तों में इस केंद्र शासित प्रदेश में हुई पहली बड़ी बर्फबारी थी।

इसी बीच गत चैंपियन सेना ने पुरुष आइस हॉकी प्रतियोगिता में ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अपने ‘घरेलू मैदान’ लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर रिंक पर खेलते हुए सेना ने जम्मू-कश्मीर को 11-0 से करारी शिकस्त दी।

सेमीफाइनल में सेना का मुकाबला ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम आईटीबीपी से होगा। वहीं, मेजबान लद्दाख ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

पुरुष वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में