Rohit sharma return to BGT: कप्तान रोहित शर्मा करेंगे दूसरे टेस्ट में वापसी.. इस स्टार बल्लेबाज को बिठाया जा सकता है बाहर, जानें कौन हैं वो

KL Rahul will be out of the second test against Australia? राहुल को एडीलेड टेस्ट में अंतिम एकादश में होने की उम्मीद

Rohit sharma return to BGT: कप्तान रोहित शर्मा करेंगे दूसरे टेस्ट में वापसी.. इस स्टार बल्लेबाज को बिठाया जा सकता है बाहर, जानें कौन हैं वो

KL Rahul will be out of the second test against Australia?

Modified Date: November 25, 2024 / 08:36 pm IST
Published Date: November 25, 2024 7:29 pm IST

KL Rahul will be out of the second test against Australia? पर्थ (भाषा): केएल राहुल को पता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के आने के बाद उन्हें पारी की शुरूआत का मौका नहीं मिलेगा लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह एडीलेड टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

Read More: विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

रोहित पितृत्व अवकाश के कारण पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नहीं खेले थे जो भारत ने सोमवार को 295 रन से जीता। रोहित अब यहां पहुंच चुके हैं और छह दिसंबर से शुरू हो रहे एडीलेड टेस्ट में पारी की शुरूआत करेंगे।

 ⁠

KL Rahul will be out of the second test against Australia? रोहित की गैर मौजूदगी में मध्यक्रम में उतरने वाले राहुल को पारी की शुरूआत करने भेजा गया जिसमें उन्होंने 26 और 77 रन बनाये। राहुल ने चौथे दिन के खेल की शुरूआत से पहले सेवन क्रिकेट से कहा ,‘‘ स्वाभाविक है कि रोहित पारी की शुरूआत करेगा। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन मुझे यकीन है कि कप्तान और कोच ने तय कर लिया होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं । एडीलेड टेस्ट के बारे में समय आने पर सोचेंगे लेकिन उम्मीद है कि उसमें खेलने का मौका मिलेगा।’’ अंगूठे के फ्रेक्चर से जूझ रहे शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट के लिये मैच फिट हो सकते हैं लिहाजा भारतीय टीम संयोजन देखना रोचक होगा।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के लिए पीसीबी को मना रहा है आईसीसी

KL Rahul will be out of the second test against Australia? राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद संयम का प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिये 201 रन जोड़कर भारत को मैच में मजबूती से लौटाया। इस साझेदारी के बारे में राहुल ने कहा ,‘‘ शुरूआत में वह थोड़ा नर्वस था और मैं भी। इस पिच पर पारी की शुरूआत करना कठिन है। हमने पहली पारी में भी देखा। पहले 30 . 35 ओवर चुनौतीपूर्ण होते हैं । मैने यशस्वी के साथ बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया क्योंकि वह शानदार फॉर्म में था। मुझे खुशी है कि हम अच्छी साझेदारी बना सके।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown