Kohali With David Beckham: सुपरस्टार्स की मुलाक़ात.. मैच से पहले डेविड बैकहम और कोहली नजर आएं साथ.. सचिन के साथ खेला फुटबॉल
न्होंने भारतीय खिलाड़ियों से जाकर बातचीत की। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मुलाकात की।
Kohali With David Beckham
मुंबई: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला सेमीफाइनल है। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। टीम इण्डिया के पास 12 साल बाद एक बार फिर से क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने का सुनहरा मौक़ा है। वही न्यूजीलैंड भी पहली बार क्रिकेट के इस सबसे बड़े खिताब को जीतने की भरपूर कोशिश में है। जीतने वाली टीम का मुकाबला 19 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका के साथ होगा।
IND vs NZ Semi-Final LIVE Update: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा ने लौटे पवेलियन
वही इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। लंदन में रहने वाले बेकहम 7480 किमी दूर मुंबई आए थे। टॉस से पहले वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर पहुंचे। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से जाकर बातचीत की। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मुलाकात की। देखें तस्वीरें
Brimming with greatness 😍#CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/eCXOYPsPpB
— ICC (@ICC) November 15, 2023

Facebook



