कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में लगाया 54वां वनडे शतक

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में लगाया 54वां वनडे शतक

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 09:18 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 09:18 PM IST

इंदौर, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में रिकॉर्ड 54वां वनडे शतक लगाया।

यह सुपरस्टार वडोदरा में श्रृंखला के पहले वनडे में 93 रन पर आउट हो गया था और इस उपलब्धि से चूक गया था।

उन्होंने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैकरी फोक्स की गेंद पर एक रन लेकर 91 गेंद में अपना शतक पूरा किया जिसमें आठ चौके और दो छक्के जड़े थे।

न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद कोहली एक छोर पर डटे रहे और शतक पूरा किया।

भाषा नमिता

नमिता