कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं, पंत और हर्षित खेलेंगे

कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं, पंत और हर्षित खेलेंगे

कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं, पंत और हर्षित खेलेंगे
Modified Date: January 5, 2026 / 07:46 pm IST
Published Date: January 5, 2026 7:46 pm IST

बेंगलुरु, पांच जनवरी (भाषा) भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को यहां रेलवे के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे। मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई को यह जानकारी दी।

देश की इस शीर्ष घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता में वापसी करते हुए कोहली ने दो मैच में 131 और 77 रन की पारी खेली थी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जल्द ही राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।

सरनदीप ने हालांकि कहा कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अलूर में मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 ⁠

भारत के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने कहा, ‘‘विराट उपलब्ध नहीं है। पंत और हर्षित कल खेलेंगे।’’

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इससे पहले संकेत दिए थे कि कोहली तीन मैच खेल सकते हैं।

दिल्ली की टीम अपने पांच में से चार मैच जीतकर ग्रुप डी में शीर्ष पर चल रही है और रेलवे के खिलाफ जीत उसे अगले दौर में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा जबकि अगले दो मैच में 14 और 18 जनवरी को क्रमश: राजकोट और इंदौर में होंगे।

अब सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में खेलने वाले कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की घरेलू श्रृंखला में दो शतक जड़ने के अलावा नाबाद 65 रन की पारी भी खेली।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में