IPL Match In Raipur: रायपुर में होगा IPL का मुकाबला!.. फ्रेंचाईजी ग्रुप ने किया इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण, जानें क्या हैं अपडेट्स

IPL Match In Raipur: रायपुर में होगा IPL का मुकाबला!.. फ्रेंचाईजी ग्रुप ने किया इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण, जानें क्या हैं अपडेट्स

kya raipur me IPL hoga

Modified Date: February 27, 2024 / 09:34 am IST
Published Date: February 27, 2024 8:50 am IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के लोगों में एक बार फिर से क्रिकेट के महाकुम्भ में शामिल होने यानी इंडियन प्रीमियर लीग जैसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग देखने का मौका मिल सकता हैं। जी हाँ.. अगर सबकुछ सही रहा तो 2024 के आईपीएल के मुकाबले रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कराये जा सकते हैं।

Indian Railway News: बिना पायलट के ट्रेन दौड़ने का मामला.. चाय पीने उतरे थे लोको पायलट, मामले में 6 सस्पेंड.. हुआ ये बड़ा खुलासा

जानकारी के मुताबिक मुकाबलों के संभावनाओं को टटोलने आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम का दौरा किया हैं। अब उनके रिपोर्ट का इंतज़ार हैं। किसी भी तरह के सफल मुकाबले के आयोजन में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की भी बड़ी भूमिका होगी लिहाजा अगर टीम फ्रेंचाइजी और सरकार के बीच समन्वय सही रहा तो इस साल होने वाले आईपील के मैच रायपुर स्थित दुनिया के चौथे सबसे बड़े शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिल सकता हैं। ऐसा इसलिए भी संभव हैं क्योंकि आईपीएल के लिए अबतक सिर्फ 17 मुकाबलों के लिए वेन्यू तय किये गये हैं। ऐसे में रायपुर वासियों को उम्मीद हैं कि उन्हें लम्बे वक़्त के बाद क्रिकेट का धमाल देखने को मिल सकता हैं।

 ⁠

कब से हैं IPL

बता दें कि आईपीएल 2024 अगले महीने यानी 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी। बीसीसीआई के अनुसार, 17 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगे। बाकी का शेड्यूल भारत में होने वाले आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा।

Congress Ki Guarantee: हर गरीब परिवारों को 5000 रुपये महीना.. इस नेता के नाम पर लाया जाएगा स्कीम, जानें इसके बारें में

इस छोटे शेड्यूल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांच मैच खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ दो मैच खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। इस संस्करण में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या 24 मार्च को अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेंगे।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown