लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर, अटवाल बाहर

लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर, अटवाल बाहर

लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर, अटवाल बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 31, 2020 8:43 am IST

साउथम्पटन, 31 अक्टूबर ( भाषा ) तेज हवाओं के बीच बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के अनिर्बान लाहिड़ी एक अंडर 70 का स्कोर करके बरमूडा गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए ।

लाहिड़ी ने पहले दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया था । उनका कुल स्कोर चार अंडर 138 है और वह शीर्ष पर काबिल रियान आर्मर और विंदहम क्लार्क से चार शॉट पीछे हैं ।

अर्जुन अटवाल ने सात बर्डी जरूर लगाये लेकिन छह बोगी भी किये और वह कट में प्रवेश नहीं कर सके ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में