लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत |

लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत

लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 13, 2021/8:17 pm IST

ह्यूस्टन, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज ह्यूस्टन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत है क्योंकि वह पहले समाप्त कर दिये गये दूसरे दौर में 28 होल के बाद तीन ओवर पर चल रहे हैं।

लाहिड़ी ने पहले दौर में शुरुआती 15 होल में पार स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद उन्होंने दो शॉट गंवाये। पहले दौर में उनका स्कोर दो ओवर 72 रहा।

भारतीय गोल्फर ने दूसरे दौर में जब केवल 10 होल का खेल खेला था तब अंधेरा गहराने के कारण खेल रोकना पड़ा। लाहिड़ी ने इस दौर में अब तक एक बोगी की है।

लाहिड़ी 28 होल के बाद तीन ओवर पर हैं और उन्हें कट में जगह बनाने के लिये अंतिम आठ होल में कम से कम दो बर्डी बनानी होंगी और इस बीच बोगी करने से बचना होगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)