लाहिड़ी ने इवन पार 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 69वें स्थान पर

लाहिड़ी ने इवन पार 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 69वें स्थान पर

लाहिड़ी ने इवन पार 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 69वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 24, 2022 3:30 pm IST

क्रोमवेल, 24 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप के पहले दौर में इवन पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 69वें स्थान पर चल रहे हैं।

लाहिड़ी को अगर कट हासिल करने की उम्मीद बनाये रखनी है तो उन्हें दूसरे दौर में कोई गलती नहीं करनी होगी।

वहीं फॉर्म में चल रहे रोरी मैकलरॉय ने बोगी फ्री आठ अंडर 62 का कार्ड खेलकर जेटी पोस्टन के साथ संयुक्त बढ़त बनायी हुई है।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में