लाहिड़ी 73वें स्थान पर खिसके

लाहिड़ी 73वें स्थान पर खिसके

लाहिड़ी 73वें स्थान पर खिसके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: August 14, 2022 10:28 pm IST

मेम्फिस, 14 अगस्त (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी के शुक्रवार को फेड एक्स सेंट ज्यूड चैंपियनशिप में कट हासिल करने में नाकाम रहने के बाद 63वें से 73वें स्थान पर खिसकने की संभावना है जिससे उनका अगले हफ्ते होने वाली बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप और सत्रांत टूर चैंपियनिशप में हिस्सा लेना संदिग्ध है।

शीर्ष 70 खिलाड़ियों को बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में जगह मिलेगी जबकि शीर्ष 30 खिलाड़ी टूर चैंपियनशिप में जगह बनाएंगे।

तीन हफ्ते के फिनाले के दूसरे हफ्ते में लाहिड़ी का स्थान हालांकि अब अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

 ⁠

अमेरिका के जेजे स्पॉन ने तीसरे दौर में दो अंडर 68 के स्कोर से एक शॉट की बढ़त बना ली है। कुल स्कोर 13 अंडर 197 है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में