लक्ष्य सेन बाहर, आर्कटिक ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त |

लक्ष्य सेन बाहर, आर्कटिक ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

लक्ष्य सेन बाहर, आर्कटिक ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : October 10, 2024/9:58 pm IST

वांता (फिनलैंड), 10 अक्टूबर (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बृहस्पतिवार को एक गेम की बढ़त गंवाने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारकर आर्कटिक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

इस 23 साल के भारतीय ने एक घंटे 10 मिनट तक कड़ी मशक्कत की लेकिन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सातवें वरीय खिलाड़ी से 21-19 18-21 15-21 से हार गये।

भारत के लिए दिन काफी खराब रहा और देश के सभी खिलाड़ी दूसरे दौर में बाहर हो गये।

भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज को पुरुष एकल स्पर्धा में इंडोनेशिया के पांचवें वरीय जोनाटन क्रिस्टी से 17-21 8-21 से हार मिली।

मालविका बंसोड महिला एकल स्पर्धा में रतचानोक इंतानोन से 15-21 8-21 से पराजित हो गई।

उन्नति हुड्डा और आकर्षि कश्यप राउंड 16 का मैच गंवा बैठी। उन्नति को कनाडा की मिशेल लि से 10-21 19-21 से और आकर्षि को चीन की दूसरी वरीय हान युए से 9-21 8-21 से पराजय मिली।

सतीश कुमार करूणाकरन और आद्या वरियथ की मिश्रित युगल जोड़ी को चेंग जिंग और झांग चि की जोड़ी से 12-21 15-21 से हार मिली।

दिन के अंतिम भारतीय मैच में रूतापर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी शीर्ष वरीय लियू शेंग शु और टान निंग की जोड़ी से 8-21 10-21 से हार गई।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)