इंडिया ओपन के पहले दौर में लक्ष्य का सामना आयुष से और सिंधू का लिन गुयेन से
इंडिया ओपन के पहले दौर में लक्ष्य का सामना आयुष से और सिंधू का लिन गुयेन से
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों को इस महीने होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है जिसमें 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन पहले दौर में हमवतन आयुष शेट्टी से भिड़ेंगे जबकि महिला एकल में पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का सामना वियतनाम की थुई लिन गुयेन से होगा।
बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक इंडिया ओपन 13 से 18 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता अगस्त में इसी स्थान पर होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण होगी।
भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें तो सेन को अपने पहले मुकाबले में ही पूर्व विश्व जूनियर कांस्य पदक विजेता शेट्टी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि प्रतियोगिता में शामिल चार भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ियों में से केवल तीन ही दूसरे दौर में पहुंच पाएंगे। सेन और शेट्टी के बीच मैच का विजेता अगले दौर में चीनी ताइपे के चौथे वरीय चोउ तिएन चेन या जापान के केंटा निशिमोटो से भिड़ेगा।
पुरुष एकल में शामिल भारत के अन्य खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला 2024 में चीनी ताइपे की थॉमस कप कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य और विश्व में 12वें नंबर के खिलाड़ी लिन चुन यी से होगा। अगर वह पहली बाधा पार करने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना क्रिस्टो पोपोव से हो सकता है।
डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले एच एस प्रणय हांगकांग के ली चेउक यिउ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
महिला एकल में सिंधू का मुकाबला गुयेन से होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अपने पिछले दोनों मैच में हार चुकी हैं।
अगर भारतीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज गुयेन को हरा देती हैं तो दूसरे दौर में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी या चीन की उनकी साथी गाओ फांग जी से होगा। भारत की एक अन्य खिलाड़ी मालविका बंसोड़ का सामना पहले दौर में चीनी ताइपे की पाई यू पो से होगा।
पहले दौर के अन्य दिलचस्प मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त आन से यंग का सामना पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची का मुकाबला हमवतन जापानी खिलाड़ी रिको गुंजी से होगा।
पुरुष युगल में पूर्व चैंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में अमेरिका के चेन झी यी और प्रेस्ली स्मिथ का सामना करना होगा। भारतीय जोड़ी को असली चुनौती क्वार्टर फाइनल में मिलेगी जहां उनका सामना चीन के चेन बो यांग और लियू यी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से हो सकता है।
महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का मुकाबला थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथपोर्नपर्न और सुकिट्टा सुवाचाई से होगा। पहला मैच जीतने के बाद दूसरे दौर में उनका सामना ली यी जिंग और लूओ जू मिन की चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से हो सकता है।
भाषा
पंत
पंत

Facebook


