milk prices reduced: आम जनता को मिली महंगाई से राहत, कम हुए दूध के दाम, क्या है नए रेट जानें यहां
milk prices reduced: मध्य प्रदेश के रतलाम में आज से जनता को ₹60 प्रति किलो किलो के दाम से दूध मिलेगा। दूध के दाम 62 रुपए से कम कर 60 रुपए किए
milk prices reduced/ Image Source: Symbolic
- रतलाम में आज से जनता को ₹60 प्रति किलो किलो के दाम से दूध मिलेगा।
- दूध के दाम 62 रुपए से कम कर 60 रुपए किए गए हैं।
- कलेक्टर मिशा सिंह के हस्तक्षेप के बाद कम किए गए दाम।
milk prices reduced: रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में आज से जनता को ₹60 प्रति किलो किलो के दाम से दूध मिलेगा। कलेक्टर मिशा सिंह के हस्तक्षेप के बाद दूध के दाम 62 रुपए से कम कर 60 रुपए किए गए हैं (milk prices reduced)। दरअसल एक हफ्ते पहले दूध उत्पादक और विक्रेताओं ने अपनी ही मर्जी से दूध के दाम 58 रुपए से सीधे चार रुपए बढाकर 62 रुपए कर दिए थे। ऐसे में जनता के विरोध और नाराजगी के बाद प्रशासन ने आज दुग्ध उत्पादकों और विक्रेताओं के साथ डेयरी संचालकों की बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद कलेक्टर ने फैसला लिया की दूध 62 नहीं बल्कि ₹60 प्रति किलो के दाम से बेचा जाएगा (milk prices reduced in ratlam)। और 4 महीने बाद बैठक कर फिर इस फैसले को रिव्यू किया जाएगा। दरअसल रतलाम में फैट के अनुसार नहीं बल्कि मावे के अनुसार दूध के दाम तय किए जाते हैं जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे मे अगली बार फैट के अनुसार दूध के दाम तय करने का फैसला लिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Damoh News: कमरे के अंदर इस हाल में मिले पति-पत्नी, साथ में थी डेढ़ साल की बच्ची, हालत देख उड़े लोगों के होश
- Premanand Maharaj: आपके जाने के बाद आपके शिष्यों के लिए आपकी क्या आज्ञा है? जानिए प्रेमानंद महाराज का जवाब
- Anil Agrawal Net Worth: कौन हैं बेटे को खोने वाले उद्योगपति अनिल अग्रवाल और कितना है उनका नेटवर्थ?.. जानें उनकी पारिवारिक-कारोबारी पृष्ठभूमि के बारें में

Facebook


