उन्नति और आयुष की अगुवाई में बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन

उन्नति और आयुष की अगुवाई में बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन

उन्नति और आयुष की अगुवाई में बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन
Modified Date: October 3, 2023 / 04:30 pm IST
Published Date: October 3, 2023 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी की अगुवाई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अमेरिका के स्पोकेन में  विश्व जूनियर चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदार शुरुआत की।

ओडिशा ओपन (2022) चैंपियन उन्नति ने लड़कियों के एकल मैच के शुरुआती दौर में ताहिती की हेइराउटिया क्यूरेट पर 21-7, 21-11 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

आयुष ने भी लड़कों के एकल के पहले दौर में इटली के सिमोन पिकिनिन के खिलाफ 21-6, 21-13 से शानदार जीत हासिल की।

 ⁠

तुषार सुवीर, देविका सिहाग और लोकेश शेट्टी कालागोटला अन्य तीन भारतीय थे जिन्होंने जीत के साथ  अंतिम 64 के एकल दौर में भी प्रवेश किया।

युगल मुकाबलों में सात्विक और वैष्णवी की मिश्रित जोड़ी ने आर्मेनिया के अर्टोम हाकोबयान और अनी सहक्यान को एकतरफा मुकाबले में 21-4 21-7 जबकि समरवीर और राधिका ने कड़े मुकाबले में चीन के चेन योंग रुई और जियांग पेई शी की जोड़ी पर 21-16, 17-21, 21-14 से जीत दर्ज की।

लडकों के युगल वर्ग में भी दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा की जोड़ी ने भी अपना अभियान जीत से शुरू किया।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में