लेवानदोवस्की की हैट्रिक से बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वेलेंसिया को हराया |

लेवानदोवस्की की हैट्रिक से बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वेलेंसिया को हराया

लेवानदोवस्की की हैट्रिक से बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वेलेंसिया को हराया

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 02:36 PM IST, Published Date : April 30, 2024/2:36 pm IST

बार्सीलोना, 30 अप्रैल (एपी) बार्सीलोना ने दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की हैट्रिक की बदौलत पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वेलेंसिया को 4-2 से हराया।

बार्सीलोना ने गेंद को अपने कब्जे में लेने के मामले में दबदबा बनाया लेकिन पहले हाफ में रक्षापंक्ति की दो गलतियों के कारण मध्यांतर के समय 1-2 से पीछे थी।

फेर्मिन लोपेज ने 22वें मिनट में हेडर से गोल दागकर बार्सीलोना को बढ़त दिलाई लेकिन पांच मिनट बाद ह्यूगो ड्यूरो ने स्कोर 1-1 कर दिया।

पेपेलू ने पहले हॉफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल दागकर वेलेंसिया को 2-1 से आगे किया।

मध्यांतर से टीम पहले वेलेंसिया के गोलकीपर जियॉर्जी ममारदाशविली को फाउल करने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद दूसरे हाफ में लेवानदोवस्की छाए रहे। उन्होंने 49वें, 89वें और फिर इंजरी टाइम (90 प्लस तीन मिनट) में गोल दागकर हैट्रिक बनाई और बार्सीलोना की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)