बेजान पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं : रमीज राजा |

बेजान पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं : रमीज राजा

बेजान पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं : रमीज राजा

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 06:28 PM IST, Published Date : December 2, 2022/6:28 pm IST

रावलपिंडी, दो दिसंबर (एपी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है और पाकिस्तान को भी ‘ड्रॉप इन पिचों’ (जिन पिचों को किसी और जगह पर तैयार किया जाता है) को अपनाने पर विचार करना चाहिए।

रमीज ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा,‘‘ मैं इस तरह की पिचों से खुश नहीं हूं। हम परिणाम हासिल कर सकते हैं लेकिन इस तरह की पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हैं।’’

पिछले 17 साल में पाकिस्तान में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 6.5 प्रति ओवर की दर से 657 रन बनाए। उसके शीर्ष क्रम के पांच में से चार बल्लेबाजों हैरी ब्रुक, जॉक क्रॉउली, बेन डकेट और ओली पोप ने शतक लगाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 181 रन बनाए।

रमीज ने कहा कि इंग्लैंड जैसी टीमों को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान को भी ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर ‘ड्रॉप इन पिच’ तैयार करनी चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘ हमारे लिए ‘ड्रॉप इन पिच’ विकल्प हो सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान में अधिकतर सतह लगभग एक जैसी हैं।’’

एपी पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers