Liquor bottles found in the bags of Indian cricket players

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बैग में मिली शराब की बोतलें, खेल जगत में मची सनसनी

Cricketers found carrying Alcohol : अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही खेल जगत में हड़कंप

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2024 / 10:00 PM IST, Published Date : January 29, 2024/10:00 pm IST

नई दिल्ली : Cricketers found carrying Alcohol : क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही खेल जगत में हड़कंप मच गया है। वहीं अब इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होना तय है।

यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Budget Session: 10 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सत्ता पक्ष स्पीकर के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

अधिकारीयों ने जब्त की शराब

Cricketers found carrying Alcohol : दरअसल, यह पूरा मामला सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान सामने आया है। सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम ने 25 जनवरी को ही चंडीगढ़ को उसके घर में करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम चंडीगढ़ से राजकोट वापस आ रही थी। इसी दौरान जांच के बाद खिलाड़ियों की किट बैग से शराब की बोतलें मिलीं। क्रिकेटरों को जिस विमान में चढ़ना था उसके कार्गो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई। बाद में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शराब जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें : Gwalior News : एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या का वो सुसाइड नोट, आखिर किसका लिखा है नाम? परिजनों ने शवों को रखकर खोल दिया मोर्चा.. 

शुरू होगी अनुशासनात्मक जांच

Cricketers found carrying Alcohol : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने चंडीगढ़ से राजकोट वापस जाते हुए अपने अंडर-23 क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद सोमवार को अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला किया। बता दें कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है। हालांकि राज्य सरकार आगंतुकों को परमिट जारी करती है जो उसके समर्पित आउटलेट से शराब खरीद सकते हैं।

SCA ने एक बयान में कहा, ‘चंडीगढ़ में एक कथित घटना हुई है, जिसे सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के संज्ञान में लाया गया है। कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की नैतिक/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।’

यह भी पढ़ें : Valentine’s Day: रोमांटिक वैलेंटाइन सेलिब्रेशन के लिए बनाएं शानदार प्लान, जाएं अपने पार्टनर के साथ ये 5 बेस्ट जगह 

जांच के लिए गठित की जाएगी कमेटी

Cricketers found carrying Alcohol : सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने बताया है कि हमें खबर मिली है कि कुछ खिलाड़ी किट बैग में शराब के साथ पकड़े गए हैं। इस मामले की अभी जांच की जा रही है। मामले की पूरी जानकारी आने के बाद ही मैं इस पर कुछ कह पाउंगा। हिमांशु शाह ने कहा कि यदि कोई भी प्रोटोकॉल के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और उसी के अनुसार एक्‍शन लिया जाएगा। SCA ने कहा कि चंडीगढ़ की यह कथित घटना हमारी जानकारी में आई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. SCA की अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद इसकी सही तरह से जांच करेगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers