Gwalior News : एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या का वो सुसाइड नोट, आखिर किसका लिखा है नाम? परिजनों ने शवों को रखकर खोल दिया मोर्चा..

Case of suicide of three people of the same family in Gwalior: परिजनों ने बारादरी चौराहे पर तीनों शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

Gwalior Latest Crime News

Gwalior Latest Crime News : ग्वालियर। ग्वालियर में सामूहिक रूप से परिवार के तीन लोगों के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आज मृतक के रिश्तेदार और परिजनों ने तीनो के शव को मुरार के बारादरी चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जहां उन्होंने चक्का जाम कर मांग की है कि घर से मिले सुसाइड नोट में जिस व्यक्ति का नाम है उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसके घर को तत्काल तोड़ा जाए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस देकर ठोस कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद परिजनों द्वारा चक्का जाम खोल दिया गया।

read more : 7th Pay Commission Latest Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर आया बड़ा अपडेट, 18 महीने के बकाया DA एरियर पर सरकार ले सकती है फैसला.. 

Gwalior Latest Crime News : परिजनों ने बारादरी चौराहे पर तीनों शव रखकर चक्का जाम कर दिया।ews : दरअसल कल सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली हरिखेड़ा में रहने वाले जितेंद्र झा, उनकी पत्नी त्रिवेणी झा और बेटे अचल झा का शव उन्हीं के घर में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे। इस बात की सूचना जब परिजनों द्वारा जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फांसी से फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। इसके साथ ही विभिन्न साक्ष्य भी एकत्रित किए। इस दौरान डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम द्वारा पूरे घर की जांच भी की गई तो बेटे की कॉपी पर एक सुसाइड नोट मिला था। जिस पर देवेंद्र पाठक नमक के व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया था। यह सुसाइड नोट मृतक जितेंद्र झा द्वारा लिखा गया था। पुलिस में तत्काल संदिग्ध के घर पर दबिश दी थी लेकिन वह परिवार सहित फरार बताया जा रहा है।

 

इसी बात को लेकर आज सोमवार को पीएम हाउस से बॉडी मिलने के बाद परिजनों ने बारादरी चौराहे पर तीनों शव रखकर चक्का जाम कर दिया और उन्होंने मांग की की जो भी व्यक्ति है। उसका घर तत्काल तोड़ा जाए और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। चक्का जाम पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइए दी। इसके बाद परिजनों ने चक्का जाम खोला। मौके पर मौजूद एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जैसे ही आरोपी मिलेगा उसे इंटेरोगेशन के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp