लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग में एंट्रेक्ट फ्रेंकफर्ट को हराया, चेल्सी और बायर्न भी जीते

लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग में एंट्रेक्ट फ्रेंकफर्ट को हराया, चेल्सी और बायर्न भी जीते

लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग में एंट्रेक्ट फ्रेंकफर्ट को हराया, चेल्सी और बायर्न भी जीते
Modified Date: October 23, 2025 / 10:34 am IST
Published Date: October 23, 2025 10:34 am IST

मिलान, 23 अक्टूबर (एपी) लिवरपूल ने बुधवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एंट्रेक्ट फ्रेंकफर्ट को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हराकर प्रतियोगिता में वापसी की।

चेल्सी और बायर्न म्यूनिख ने भी आसान जीत दर्ज की जबकि रिकॉर्ड 15 बार के चैंपियन रीयाल मैड्रिड ने यूवेंटस को 1-0 से हराकर मौजूदा सत्र का अपना परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा।

लिवरपूल ने इस जीत के साथ लगातार चार हार के क्रम को तोड़ दिया। रासमस क्रिस्टेनसन ने 26वें मिनट में फ्रेंकफर्ट को बढ़त दिलाई लेकिन नौ मिनट बाद फ्रेंकफर्ट के पूर्व खिलाड़ी ह्यूगो एकिटिके ने लिवरपूल को बराबरी दिला दी।

 ⁠

लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वान डिक और इब्राहिमा कोनात के इसके बाद पांच मिनट के भीतर दो गोल दागकर अपनी टीम को मध्यांतर तक 3-1 से आगे कर दिया।

कोडी गैप्को और डोमीनिक सोबोसलाई ने दूसरे हाफ में गोल दागकर लिवरपूल की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

दूसरी तरफ रीयाल मैड्रिड ने 57वें मिनट में ज्यूड बेलिंघम के चैंपियन्स लीग में पहले गोल की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैड्रिड और बायर्न सहित पांच क्लब अधिकतम नौ अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं।

चेल्सी ने अजैक्स को 5-1 से हराया जबकि बायर्न म्यूनिख ने क्लब ब्रूग को 4-0 से शिकस्त दी।

एथलेटिक बिलबाओ ने काराबेग को 3-1 से हराकर मौजूदा चैंपियन्स लीग में अपने शुरुआती अंक जुटाए।

गैलाटेसराय ने बोडो ग्लिम्ट को 3-1 से हराया जबकि स्पोर्टिंग लिस्बन ने मार्सिले को 2-1 से शिकस्त दी।

टोटेनहैम और अटलांटा ने क्रमश: मोनाको और स्लाविया प्राग से गोल रहित ड्रॉ खेला।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में