उपराज्यपाल ने उमरान से मुलाकात की, कहा जम्मू कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी |

उपराज्यपाल ने उमरान से मुलाकात की, कहा जम्मू कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी

उपराज्यपाल ने उमरान से मुलाकात की, कहा जम्मू कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 24, 2022/10:00 pm IST

जम्मू, 24 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां तेज गेंदबाज उमरान मलिक से मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार उनके प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी।

      दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली बार चुने गये उमरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को अपने जम्मू स्थित आवास पहुंचे।

उनके यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में युवा प्रशंसक मलिक मार्केट स्थित उनके आवास पर आए और उनके साथ सेल्फी ली। वह अपने घर की बालकनी से भीड़ को हाथ हिलाते भी नजर आए।

उमरान ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने हालांकि लगातार 95 मील प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘पूरे देश को (उमरान पर) गर्व है। सरकार उनके प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार उन्हें नौकरी देगी, उन्होंने कहा, ‘‘खेल नीति में एक प्रावधान है और जब भी वह चाहेंगे सरकार उन्हें यह अवसर प्रदान करेगी।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers