लुकाकु के गोल से नेपोली ने रोमा को हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई

लुकाकु के गोल से नेपोली ने रोमा को हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई

लुकाकु के गोल से नेपोली ने रोमा को हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई
Modified Date: November 25, 2024 / 10:00 am IST
Published Date: November 25, 2024 10:00 am IST

रोम, 25 नवंबर (एपी) रोमेलु लुकाकु के गोल की मदद से नेपोली ने रविवार को यहां रोमा को 1-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली।

लुकाकु ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल 54वें मिनट में कप्तान जियोवानी डि लोरेंजो के क्रॉस पर दागा।

रोमा के पास बराबरी हासिल करने का मौका था लेकिन आर्टेम डोवबिक का हैडर क्रॉस बार से टकरा गया।

 ⁠

नेपोली के 13 मैच में 29 अंक हैं और उसने अटलांटा, इंटर मिलान, फायोरेंटिना और लाजियो पर एक अंक की बढ़त बना रखी है।

फायोरेंटिना ने कोमो को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की जबकि लाजियो ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बोलोग्ना को 3-0 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में