लुकमान की हैट्रिक, रीयल कश्मीर एफसी ने नेरोका को हराया

लुकमान की हैट्रिक, रीयल कश्मीर एफसी ने नेरोका को हराया

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

कल्याणी, 13 फरवरी (भाषा) लुकमान एडेफेमी की शानदार हैट्रिक की बदौलत रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल मुकाबले में नेरोका एफसी पर 4-3 से जीत दर्ज की।

यह इस आई लीग सत्र का सबसे बड़े स्कोर वाला मैच भी रहा।

रीयल कश्मीर के लिये लुकमान ने नौवें, 24वें, और 63वें मिनट में तीन गोल किये। उसके लिये एक गोल मेसन रोबर्टसन ने 35वें मिनट में किया।

नेरोका की ओर से वार्ने कैलोन ने 29वें, खाईमिनथांग लहुंगडिम ने 45+3वें मिनट और सोंगपु सिंगसिट ने 57वें मिनट में गोल दागे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द